दिल्ली पुलिस महकमे पर छाया कोरोना का साया, 12 दिनों में 1700 जवान हुए संक्रमित, सभी घर पर क्वारंटीन

By: Ankur Wed, 12 Jan 2022 7:01:57

दिल्ली पुलिस महकमे पर छाया कोरोना का साया, 12 दिनों में 1700 जवान हुए संक्रमित, सभी घर पर क्वारंटीन

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं और संक्रमितों के आंकड़े डराने वाले सामने आ रहे हैं। बात करें राजधानी दिल्ली की तो पुलिस महकमे पर भी कोरोना का साया छाया हुआ हैं जिसमें एक जनवरी से बारह जनवरी अर्थात इन 12 दिनों में करीब 1700 जवान संक्रमित हो गए जिनका घर पर क्वारंटीन में ही इलाज चल रहा हैं। सभी की हालत ठीक है। कोई भी पुलिस जवान गंभीर नहीं है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने दी। इस समय पुलिस अधिकारी फिजिकल मीटिंग की बजाए अब वर्चुअल मीटिंग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और जनता से कम ही मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमित हुए अफसरों में कई जिला डीसीपी, एसीपी व थानाध्यक्ष शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने हाल ही में पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की थी। चूंकि पुलिसकर्मी जनता के बीच अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता हैं, इसलिए यह जरूरी है कि वे खुद को कोविड के संपर्क में आने से बचाने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतें।

एसओपी के अनुसार, सभी पुलिसकर्मियों को फेस-मास्क पहनना चाहिए, सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हाथों की उचित स्वच्छता का अभ्यास करना चाहिए। जिन पुलिसकर्मियों ने कोरोना टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीका लगवाने के लिए कहा जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : 77 दिन की गर्भवती हुई 13 साल की बच्ची, पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी

# सगाई के बाद युवक ने जयपुर के होटल में कई बार बनाए संबंध, चरित्र पर शक करते हुए तोड़ दी शादी, रेप का मामला दर्ज

# जोधपुर : युवक की पत्नी का रेप करता रहा उसका चाचा, इस तरह हुआ खुलासा

# अनोखा आइलैंड जहां खाने में मसाले की जगह डालते हैं मिट्टी, जानें इसकी वजह

# गरीबों के लिए 44 चिप्स पैकेट्स से एक कंबल बना देती हैं 11 साल की यह लड़की!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com